इस पुस्तक के अन्तर्गत भारतीय संविधान के प्रमुख प्रावधानों की विस्तृत चर्चा की गई है। संविधान के निर्माण, संविधान की प्रस्तावना एवं उसका महत्व तथा प्रस्तावना में संसोधन, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निदेशक तत्व, मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निदेशक तत्व के मध्य विवाद, राष्ट्रपति, राष्ट्रपति की चुनाव प्रणाली, राष्ट्रपति की शक्तियाँ, न्यायपालिका, जिसमें उच्चतम न्यायालय एवं न्यायिक सक्रियता का विस्तृत उल्लेख किया गया है। इसके साथ-साथ इस पुस्तक में भारतीय संसदीय प्रणाली, बजट एवं बजट निर्माण की प्रक्रिया, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध एवं बदलते परिदृश्य में भारतीय संघवाद का स्वरूप, भारत में सचिवालयी व्यवस्था, भारत में गठबन्धन की राजनीति एवं राजनीति का बदलता परिदृश्य, स्थानीय स्वशासी संस्थाएं विशेषतः पंचायती राज व्यवस्था का विशेष उल्लेख किया गया है। यह पुस्तक राजनीति विज्ञान के अध्ययन एवं अध्यापनकर्ता तथा शोधार्थियों के लिये समान रूप से उपयोगी है। इसके साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र एवं छात्राओं तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राओं के लिये यह पुस्तक अधिक सहायक होगी।