कथातंत्रम् एक कथाओं से समाहित ग्रंथ है। वर्तमान समय के युवा पाठक की आत्म- शक्ति व स्मरणशक्ति को उर्जित बनाने के लिए अर्थात उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कथा तंत्र ग्रंथ की रचना की गई है इसमें अनेक पीड़ित लोगों के जीवन से उनकी पीड़ा का कारण और उसका निदान बताया गया है। आत्मविश्वास एवं जीवन में उमंग के साथ पुरुषार्थ करते हुए व्यक्तियों को कहानियों के माध्यम से दृढ़ संकल्पशील बनाया गया है,यह कथाएं बालक वयो-वृद्ध सबके मानसिक मनोभावों को मजबूत बनाती हैं।